Voter Id Card Download : घर बैठे मोबाइल से वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें।

वोटर आईडी एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह दस्तावेज हमारी पहचान एवं पते के प्रूफ के रूप में उपयोग किया जाता है , तथा यह हमें वोट डालने का अधिकार प्रदान करता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कैसे आप VOTER ID CARD DOWNLOAD कर सकते हैं? यदि आपका Voter ID खो गया है तो आप उसे कैसे find करेंगे अगर आपका mobile number voter id से link नहीं है तो आप कैसे वोटर आईडी डाउनलोड करेंगे ? लगभग सभी जानकारी आपको इस ब्लॉक में मिल जाएगी तो कृपया ब्लॉक को पूरा अंत तक पढ़े ।

Voter Id Card Download : घर बैठे मोबाइल से वोटर आईडी कैसे  डाउनलोड करें
Voter Id Card Download : घर बैठे मोबाइल से वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें

How To Download Voter ID Card: वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें 

यदि आपका नाम मतदाता सूची में है तो आपका वोटर आईडी आपके पास होना आवश्यक है| क्योंकि मतदान देते वक्त सबसे पहले आपको वोटर आईडी प्रूफ के रूप में आपको देना होता है| तो अगर आपके मन में सवाल उठता है| की वोटर आईडी डाउनलोड कैसे करना है? तो

वोटर आईडी डाउनलोड करने के मुख्य चरण निम्न प्रकार है

यह रहे सारे steps जिनकी मदद से आप Voter id card download कर सकते है ।

  1. सबसे पहले अधिकृत WEBSITE VISIT करें। वोटर आईडी को डाउनलोड करने की अधिकृत वेबसाइट VOTERS’ SERVICE PORTAL है|
  2. लिंक open करने के बाद आपको E-PIC Download option दिखेगा उस पर click करें ।Voter Id Card Download : घर बैठे मोबाइल से वोटर आईडी कैसे  डाउनलोड करें
  3. अब लॉगिन पेज दिखेगा अपना Registered mobile no./Email ID/EPIC no और password तथा captcha डालकर login करें ।
  4. आपके Registered Mobile number पर OTP आयेगा उसे Enter करें ।
  5. login होने के बाद पुनः आपको E-PIC Download option दिखेगा उस पर click करें ।
  6. E-PIC Option cheak करें और E-PIC नंबर enter करें और अपना State चुने एवं search पर click करें । Voter Id Card Download : घर बैठे मोबाइल से वोटर आईडी कैसे  डाउनलोड करें
  7. सर्च करने के बाद आपका नाम आपको नाम दिखाई देने लगेगा इसके बाद send otp पर क्लिक कर otp verify करे। Voter Id Card Download : घर बैठे मोबाइल से वोटर आईडी कैसे  डाउनलोड करें
  8. Download E-pic पर click करें। आपका voter id card download हो गया है। Voter Id Card Download : घर बैठे मोबाइल से वोटर आईडी कैसे  डाउनलोड करें

अभी मैं आपको बताया कैसे आप E-pic Number से Voter id card Download कर सकते हैं अगर आपका mobile number link है तो

यदि आपका मोबाइल लिंक नहीं है तो आप कैसे डाउनलोड करेंगे चलिए इसके बारे में भी हम आपको बता देते हैं।

How To Download Voter Id Without Registered Mobile Number.

मतदाता सूची में नाम होने के साथ-साथ यदि आपका मोबाइल नंबर Voter Id से Link है तो आप वोटर आईडी को कैसे डाउनलोड करोगे इसके बारे में तो आप जान चुके हैं।

तो चलिए अब हम बात करते हैं कि कैसे बिना मोबाइल नंबर लिंक के भी हम वोटर आईडी को डाउनलोड कर सकते हैं तो इसके लिए आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा क्योंकि बिना मोबाइल नंबर लिंक किए आप वोटर आईडी को डाउनलोड नहीं कर सकते है।

तो आगे हम आपको बताएंगे कैसे आप वोटर आईडी में मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड कर सकते हैं इससे पहले हम आपको बताते हैं कैसे आप Without E-pic Number Voter ID Card Download कर सकते हैं।

Download Voter ID Card Without E-pic Number.

यदि आपके पास वोटर कार्ड नंबर नहीं है या अपने अभी नया वोटर आईडी बनवाया है तो आपके पास E-pic Number नहीं होगा तब आप किस प्रकार वोटर आईडी Download करेंगे ?

चलिये हम बताते है अगर आपके पास E-pic Number नहीं है तो तब भी आप वोटर आईडी Download कर सकते है। जब हम आवेदन करते है तब आवेदन apply होने के बाद हमे एक reference number मिलता है उस reference नंबर की मदद से भी हम वोटर आईडी को Download कर सकते है।

Reference Number की सहायता से वोटर आईडी कार्ड download करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें।

  1. सबसे पहले अधिकृत WEBSITE VISIT करें। वोटर आईडी को डाउनलोड करने की अधिकृत वेबसाइट VOTERS’ SERVICE PORTAL है|
  2. इसके बाद आपको E-PIC Download option दिखेगा उस पर click करें ।
  3. अब लॉगिन पेज दिखेगा अपना Registered mobile no./Email ID/EPIC no और password तथा captcha डालकर login करें ।
  4. आपके Registered Mobile number पर OTP आयेगा उसे Enter करें।
  5. login होने के बाद पुनः आपको E-PIC Download option दिखेगा उस पर click करें ।
  6. From Reference Number Option cheak करें और reference नंबर enter करें और अपना State चुने एवं search पर click करें ।
  7. सर्च करने के बाद आपका नाम आपको नाम दिखाई देने लगेगा इसके बाद send otp पर क्लिक कर otp verify करे।
  8. Download E-pic पर click करें। आपका voter id card download हो गया है।

How To Register Mobile Number In Voter Id Card.

आप तो जानते है अगर आपके वोटर आईडी में मोबाइल नंबर लिंक नही है तो आप वोटर आईडी Download नही कर सकते। इसलिए हम आपको बताएंगे Voter Id card Me Mobile Number Kaise Jod Kr Sakte hai?

Voter Id Card में mobile Number जोड़ने के लिए निम्न चरणों का पालन करना है।

  1. सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट ओपन करें VOTERS’ SERVICE PORTAL
  2. Fill Form 8 Option पर क्लिक करे। How To Register Mobile Number In Voter Id Card.
  3. अब लॉगिन पेज दिखेगा अपना Registered mobile no./Email ID/EPIC no और password तथा captcha डालकर login करें । अगर आपके पास login Id नही है तो Sign Up पर क्लिक कर अकाउंट बना लीजिए
  4. लॉगिन करने के पश्चात Fill Form 8 पर क्लिक करें।
  5. अगर आप अपने वोटर आईडी में मोबाइल नंबर add कर रहे हैं तो सेल्फ सेलेक्ट करें अन्यथा other elector select करें।
  6. E-Pic Number Enter करें और सर्च पर क्लिक करके अपना name select करे।
  7. एक PopUp आएगा Application for Correction of Entities in Existing Electoral Roll पर सेलेक्ट करें। How To Register Mobile Number In Voter Id Card.
  8. Scroll करे और Application for Correction of Entities in Existing Electoral Roll कॉलम पर जाए और mobile Number पर Cheak करे तथा mobile Number Enter करें। How To Register Mobile Number In Voter Id Card.
  9. Send OTP पर क्लिक करें और OTP Enter कर verify करें। और next पर क्लिक करें।How To Register Mobile Number In Voter Id Card.
  10. Details Fill करें captcha डाले और submit करें।
  11. Download Acknowledgement पर क्लिक करें।How To Register Mobile Number In Voter Id Card.
  12. अब आपका number 24 घंटो में add हो जायेगा।
  13. Acknowledgement Number से स्टेटस चैक कर सकतें हैं।How To Register Mobile Number In Voter Id Card.

Download Voter ID Card By Name.

दोस्तों यदि आपका नाम VOTER LIST में ADD हो गया है लेकिन आपके पास ना तो E-pic Number है ना ही आपके पास Reference Number है तब आप कैसे वोटर आईडी को डाउनलोड करेंगे ? चलिए हम आज आपको बताते हैं तब आप अपने Name And Date Of Birth की मदद से Voter ID Card Download कर सकते हैंतो इसकी क्या प्रक्रिया रहेगी चलिए हम आगे बात करते हैं।

नाम से वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले हमें नाम की और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना E-pic Find करना होगा तो हम आपको बताते हैं E-pic Number name se kaise find karte hain ?

एपिक नंबर फाइंड करने के बाद जो प्रक्रिया डाउनलोड करने की रहेगी वह आप ऊपर जान चुके हैं तो जैसे ही आपको एपिक नंबर मिल जाता है तो फिर आप E-pic Number के जरिए Voter ID card Download कर सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कैसे एपिक नंबर नाम से सर्च करते हैं?

How To Find E-pic Number By Name ?

यदि आपका वोटर आईडी खो गया है या आपके पास E-pic नंबर नहीं है या आपके पास रेफरेंस नंबर भी नहीं है तब इस स्थिति में आप वोटर आईडी डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। इसके लिए एपिक नंबर आप कैसे फाइंड करेंगे स्टेप बाय स्टेप मैं नीचे बताया है आर्टिकल को पूरा पढ़ें-

नाम से एपिक नंबर फाइंड करने के लिए निम्न चरणों का अनुसरण करें-

  1. सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट पर CLICK करें :- VOTERS’ SERVICE PORTAL
  2. Search in Electoral Roll पर क्लिक करें।
  3. अपना प्रदेश तथा भाषा का चयन करे।
  4. इसके पश्चात अपना नाम, रिलेटिव का नाम, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि जानकारी भरकर सर्च पर क्लिक करें
  5. आपका नाम और E-pic Number मिल जाएगा. अधिक जानकारी के लिए get Details पर क्लिक करें।

E-Pic नंबर मिल जाने के बाद आपको उपर बताए हुए method से epic number की सहायता से वोटर आईडी कार्ड Download कर सकते हैं।

How To Download Voter List / Electoral Roll of Any State.

अभी जो आपने आर्टिकल पढ़ा उससे आप लगभग हर कंडीशन में Voter Id Download करना सीख गए होंगे| अब मैं बताता हूं कि आप Voter List Kaise Download kar सकते हैं वोटर आईडी में नाम जोड़ने के बाद Voter List को चेक करना होता है| उसमें आपका नाम ऐड हुआ है या नहीं तो चलिये हम आपको बताते हैं कैसे आप वोटर लिस्ट को डाउनलोड कर सकते है|

Voter List या Electoral Roll Download करने के लिए निम्न चरणों का पालन करना होगा |

  1. सर्वप्रथम वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल लिंक पर क्लिक करें Download Voter List.
  2. इसके बाद Link to Pdf E-Roll पर क्लिक करें |
  3. अपना State Name select करें |
  4. अपना District And Assembly Constituency select करें |
  5. अपना Polling Station चुने
  6. Download पर CLICK करें | Electoral Roll Download हो जाएगा |

अब आप जान चुके हैं कि आपको वोटर आईडी की लिस्ट कैसे डाउनलोड करनी है।

Frequently Asked Questions.

How to verify my voter Id card?

आप अपने वोटर आईडी कार्ड के एपिक नंबर कोवोटर आईडी की ऑफिशल साइट https://voterportal.eci.gov.in/ से फाइंड वोटर आईडी option पर इंटर कर अपनी डिटेल को वेरीफाई कर सकते हैं

How to change phone number in voter ID card?

यदि आप अपना मोबाइल नंबर वोटर आईडी में चेंज करना चाहते हैं तो आपको वोटर आईडी की ऑफिशल वेबसाइट पर https://voterportal.eci.gov.in/ FORM 8 फिल करना होगा इसकी मदद से आप आसानी से अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं।

How to delete multiple voter ID card online?

यदि आपके पास एक से अधिक वोटर आईडी है या वोटर की मृत्यु हो जाती है और आप वोटर आईडी को डिलीट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वोटर आईडी के ऑफिसियल वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in/ पर FORM 7 को फिल करना होगा इसकी मदद से आप आसानी से वोटर आईडी को डिलीट कर सकते हैं।

How to Link Voter ID with Aadhaar Card?

वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने हेतु सबसे सरल तरीका ऑफिशल वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in/ पर जाकर FORM 6B को FILL कर आप वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं

How to transfer Voter ID from one state to another state?

यदि आप वोटर आईडी को एक स्टेट से दूसरे स्टेट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको ऑफिशल वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in/ पर FORM 8A को फिल करना होगा इसकी मदद से आप वोटर आईडी को आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे.

Sharing Is Caring:

1 thought on “Voter Id Card Download : घर बैठे मोबाइल से वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें।”

Leave a Comment