आज हम stock Market se paise kaise kamaye इस बारे में बात करेंगे। Stock market के बारे में तो आप जानते ही हैं पर जिन लोगो को नही पता मैं उनको बता दू की ये कोई आम market नही है इस मार्केट में आप पैसे से कोई सामान नही खरीदते है बल्कि किसी company के share खरीदते है।यदि आपको stock market से पैसे कमाने है तो इसके 2 तरीके है।पहला investment करके और दूसरा Trading करके।
INVESTMENT
Investment Market में बहुत secure माना जाता है ऐसा क्यों ये में आपको आगे बताउगा पहले समझते है की investment क्या है। अगर आप stock Market se paise kaise kamaye जानना चाहते है तो Investment के बारे में जानना बहुत जरुरी है investment 2 प्रकार से होती है। पहला है Long-term Investment और दूसरा है Short-term investment। बैसे short-term investment में long-term investment से ज्यादा risk होता है।
Long-term Investment
Long-term investment में हम किसी company की performance देखते है।फिर हम उस company की experts rating देखते है उसके बाद हम उस company का fundamental analysis करते हैं जैसे market capitalization, P/E ratio ,P/B ratio, ROE, Face value etc. Fundamental analysis के बाद हम उस company की Financial condition चेक करते है जैसे Revenue ,profit, Net Worth.इन सब analysis के बाद हम उस company के कुछ शेयर लंबे समय तक hold करके रखते है।ये समय कई दिनों वा कई महीनों या कई सालो तक का हो सकता है।long-term investment भले ही समय लेता है।लेकिन एक investor को अच्छा profit earn करके देता है। इसीलिए investors long-term investment को secure मानते है।और ये वास्तव में safe और secure होता है।
Why long-term investment is Profit Making
देखिए यदि आप किसी company में long-term investment करते है तो आप उस कंपनी का over all data read करते है जिससे आप company के बारे में अच्छे से जानने लगते है।और कोई भी कंपनी अपने all time career में lose तो generate करेगी नही इसीलिए long-term investment ज्यादातर lose making नही होता है।पर इसका मतलब ये भी नहीं है कि आप बिना देखे कोई भी company में invest कर दे।पहले उस कंपनी के बारे में जाने ले बाद में ही invest करे।
Short-term investment
Short-term investment में हम किसी company की ना तो performance देखते है ना ही हम उस company की experts rating देखते है ना ही हम उस company का fundamental analysis करते हैं जैसे market capitalisation,P/E ratio,P/B ratio,ROE,Face value etc. और ना ही हम उस company की Financial condition चेक करते है जैसे Revenue,profit,Net Worth. हम सिर्फ उस company का Technical analysis करते है। देखिए technical analysis को कोई भी predict नही कर सकता है इसको predict करने के लिए हमे stock market की गहराई में जाना पड़ेगा जिसके बारे में हम फिर कभी बात करेंगे ।
Short-term investment को कुछ लोग swing trading भी कहते है। वास्तव में यह swing trading ही हैं।Short-term investment में हम किसी company के chart pattern को देखकर share को खरीदते है पर हम इसे long-term investment की तरह लंबे समय तक hold नही करते है। बल्कि कुछ दिन या कुछ हफ्ते तक hold करते है।और profit बुक करते है।ये जितना जायदा easy है उतना ही insecure है और ज्यादातर लोग इसमें lose gain करते है।
Why short-term investment is lose making
देखिए यदि आप short-term investment करते है तो आप technical analysis karne के बाद आप ये goal रखते है की मैंने आज ये शेयर खरीदा और मैंने ये शेयर 1 हफ्ते या 1 महीने बाद बेच दूगा।अब यदि इस 1 महीने या 1 हफ्ते में share की price continue गिरती है तो आपका lose हो जाता है। अब आप इस lose को cover करने के लिए आप अपने time period को expend कर देते है। मान लीजिए आप ने अपने time period को 1 महीने से 2 महीने में expend कर दिया और अगले महीने में भी share का price गिरता है तो आपको दोगुना lose का सामना करना पड़ता है।
Investment kaha kare
यदि आप invest करना चाहते है तो stocks, Mutual funds, index funds ,Crypto etc. में invest कर सकते हैं।यदि आप stocks में invest करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दू की stocks भी तीन प्रकार के होते है।Large cap ,Mid cap ,small cap. Large cap company में risk भी कम होता है और profit भी ज्यादा नहीं है।Mid cap company में risk तो होता ही है पर साथ में profit भी होता है।small cap company में risk बहुत high होता है साथ ही profit भी बहुत होता है।Mutual funds में आप sip करके profit generate कर सकते हो।
Trading
यदि आपको stock market से instant तरीके से पैसा कमाना है तो आपको trading करनी चाहिए। Trading से instant पैसा कमाया जा सकता है लेकिन ट्रेडिंग में 10 में से 9 लोग lose ही करते है।यदि आपको trading करनी है तो आपको अपनी एक strategy होनी चाहिए। साथ ही आपको risk management का knowledge होना चहिए।इसी के साथ price action का भी knowledge होना चाहिए।trading होती तो कई प्रकार की है लेकिन हम यहा सिर्फ 2 प्रकार के ट्रेडिंग के बारे में बात करेंगे।
Intraday
Intraday trading में हम किसी stock को 9:15 से 3:30 के बीच में खरीदते या बेचते है जिसमे हम बहुत profit भी हो सकता है।पर इसमें risk भी बहुत है। इसमें ज्यादातर लोग को lose ही झेलना पड़ता है।intraday में traders सबसे ज्यादा trap होते है बो भी operators द्वारा।operator intraday में सबसे ज्यादा active रहते है। इसीलिए be careful in intraday trading।
Swing trading
Swing trading में किसी stock को कभी भी खरीद सकते है तथा कभी भी बेच सकते है इसमें intraday जैसी टाइम limit नही होती है।Swing trading में हम किसी stock को खरीदकर अपने पास कुछ समय तक रखते है।ये समय 1 दिन 1 हफ्ता या 1 महीना हो सकता है लेकिन यदि हम स्टॉक को एक लंबे समय तक अपने पास रखते है तो ये investment की category में आ जाता है।इसमें operators कम activate रहते है जो की बहुत फायदेमंद है as a trading but as a investment। It will be become more dangerous.
2 thoughts on “2024 Me Stock Market se paise kaise kamaye”