kya Trading karna sahi Hai-4 तरीको से जाने

2024 में बहुत से लोग trading सीखना चाहते है और बहुत से लोगो ने 2023 में इसे सीख भी लिया होगा पर आप सभी के मन मे एक सवाल जरूर होगा की kya Trading Karna Sahi Hai। क्या ट्रेडिंग profitable है। आज के इस article में हम बात करेंगे की kya Trading Karna Sahi Hai। बहुत से लोग शेयर बाजार को satta bajara भी बोलते है।साथ ही trading को सट्टेबाजी भी बोलते है।पर वास्तव में ट्रेडिंग सट्टेबाजी नही इसमें आप जो analysis करते हो काफी हद तक सकी साबित होता है।

kya Trading Karna Sahi Hai

kya Trading Karna Sahi Hai

बहुत से investor trading को गलत मानते है पर बहुत से इन्वेस्टर्स ट्रेडिंग को गहराई को समझते है।वैसे स्टॉक मार्केट में beginners को ट्रेडिंग नही करनी चाहिए क्योंकि ज्यादातर लोग ट्रेडिंग में lose ही करते है।यदि आपको ट्रेडिंग में profit earn करना चाहते है तो आपको अपनी एक अलग strategy build करनी होगी।ऐसा क्यों?इसका कारण है की टेडिंग में 100 में से 90 लोग lose का सामना करते है केबल 10 लोग ही प्रॉफिट बुक कर पाते है आपको उन 10 में से 1 बनना है।यदि आपको ट्रेडिंग में प्रॉफिट कमाना आपकी सोच 100 लोगो से एकदम अलग होनी चाहिए।

अब आप में से कुछ लोग सोच रहे होंगे की हमारी सोच उन 90 लोगो से अलग क्यों होनी चाहिए।शेयर मार्केट में 90 लोग एक ही सोच और स्ट्रेटजी होने के कारण lose book करते है।यदि आप इन 90 लोगो जैसा सोचते है तो may be आप भी ट्रेडिंग में lose ही करेंगे।यदि आप trading में profit earn कर रहे है तो आप उन 10 लोगो की category में आते है जिनकी सोच अलग है।

एक profitable trader कुछ प्वाइंट पर विशेष रूप से ध्यान देता है।यदि आप एक profitable trader बनना चाहते है तो आपको इन प्वाइंट पर  खास ध्यान देना चाइए

1.Technical analysis

2.Strategy

3.Risk Management

4.Indicators

Technical analysis

यदि आप अच्छे से technical analysis करना जानते है तो आप एक अच्छे और profitable traders की लिस्ट में आते है क्योंकि ट्रेडिंग में technicla analysis का एक अलग ही level है जो कोई और नहिले सकता।यदि आपको technical analysis सीखना है तो इसके ऊपर मैने पहले ही एक artical लिख दिया है यदि आपको सीखना है की technical analysis kya hai तो नीचे दिए गई लिंक पर क्लिक करे

kya Trading karna sahi Hai

Technical Analysis Kaise kare -6 तरीके जाने

Strategy

हर profitable trader की अपनी एक trading strategy होती जिसके basis पे एक trader profitable trade लेता है।एक profitable trader अपनी Strategy को कभी लीक नही करता है।आप में से बहुत लोग youtube पर किसी भी trader की Strategy को कॉपी करके कॉपी की हुई Strategy ke basis पर ट्रेड लेते है और अपना lose करा लेते है।आप बिना देखे उस Strategy पर भरोसा कर लेते है जो आपकी है ही नही।यदि उस youtuber की Strategy वास्तव में profitable होती तो बह अपनी Strategy को आपके साथ शेयर नही करता बल्कि अकेले है profit earn करता।

दूसरा रीजन ये भी है की मान लो उस youtuber की Strategy बाली वीडियो पर 1.5 लाख view है तो अब 1.5 लोग एक ही Strategy के basis पर ट्रेड लेंगे। तो पूरे ट्रेडर्स को lose का सामना करना पड़ेगा।

Trading में जब एक trader को lose होता है तभी दूसरे trader को profit होता है।यदि आपको अपनी Strategy build करनी है तो इसका सिर्फ एक ही उपाय है।आपको ट्रेडिंग से related बुक एंड आर्टिकल को read करना होगा तभी आप एक profitable Strategy bulid कर पाएंगे।

Risk Management

यदि आप trading करते है तो आपको सिर्फ profit नही होता है प्रॉफिट के साथ साथ आपको Lose भी होता है Risk Management को ट्रेडिंग apply करने से आपका lose कम होता है यदि आप risk management नही जानते है तो मन लीजिए के आपके पास ₹5000 का capital है जब आप ट्रेड लेते हैं आपको अपना stop loss अपने कैपिटल के 1% या 2% का रखना चाहिए और 1:3 या 1:4 का Target rakhna चाहिए।इससे यदि आपका capital 5000 हैं तो आपको 500 से 600 तक का प्रॉफिट हो जाएंगे जो की एक अच्छा प्रॉफिट।यदि आप risk management को अपने trading setup में apply करते है तो आपको किसी से पूछना नही पड़ेगा कि kya Trading Karna Sahi Hai।

kya Trading karna sahi Hai

Indicators

यदि आप एक successful trader बनना चाहते हैं तो आपको indicators का उसे करना भी आना चाहिए।यदि आप indicators का उसे करते है तो मार्केट में trap होने से बचते है।Indicators कई हद तक आपको सही indicat करते है बहुत से indicators trader को बचा कर रखा है एक profitable trader किसी न किसी indicator का use करता ही है।जैसे RSI, Bollinger bands, Moving Average etc.

Indicators काफी हद तक सही होते है पर इसका मतलब ये नही की आप सिर्फ indicators के basis पर ट्रेड ले।कई बार indicators भी fake indication देते है।आपको ट्रेड लेते वक्त पूरा technical analysis भी करना है।

अब मुझे आशा की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको किसी और से ये नही पूछना होगा की kya Trading Karna Sahi hai।

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “kya Trading karna sahi Hai-4 तरीको से जाने”

  1. Pingback: Nifty 50 kya Hai

Leave a Comment