SIP Kya Hai- mutual funds में SIP के 2 फायदे जाने

जब भारत में investment की बात होती है है तो बहुत से लोग SIP को Investmemt का safe And secure option मानते है।तो आपके मन में ये सवाल ज़रूर होगा की ये SIP kya Hai? और kya SIP safe and Profitable hai? ये सवाल stock market में जो beginners होते है उनके मन में जरूर होता है तो यदि आप इस topic यानि SIP kya hai? के बारे में जानना चाहते है तो इस article को जरूर पढ़े।

SIP Kya hai

SIP kya hai

यदि आप mutual funds में invest करना चाहते है तो आप दो प्रकार से mutual fund में invest कर सकते हैं।पहला है One Times investment और दूसरा है SIP। SIP भी कई प्रकार की होती है।जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे।

One Time Investment को आप अच्छे से जानते ही है पर में बता दू की One Time Investment में आप किसी भी stock, mutual fund में एक बार ही invest करते है।

यदि आप अपनी income में से कुछ रूपये एक perticular टाइम के अंतराल में mutual fund में Invest करते है तो आप यह कह सकते है की आपने mutual funds में SIP कर रखी है।जैसे ही आप किसी mutual funds में SIP स्टार्ट करते है तो एक पर्टिकुलर टाइम के बाद आपके अकाउंट में से पैसे ऑटोमेटिकली MF में Invest होते जाते है। आप अपनी SIP money को coustmize भी कर सकते है।SIP Time frame के आधार पर तीन पार्ट में devided है।

1.Daily SIP

2.Weekly SIP

3.Monthly SIP

Daily SIP

यदि आप Mutual Funds में Daily invest करना चाहते है और आपके पास Time की कमी है तो आपके टाइम की बचते लिए Daily SIP को बिल्ड किया गया।Daily SIP में आपके पैसे MF में हर दिन जमा होते है।

Weekly SIP

यदि आप Mutual Funds में weekly invest करना चाहते है और आपके पास Time की कमी है तो आपके टाइम की बचते लिए weekly SIP को बिल्ड किया गया।वीकली SIP में आपके पैसे MF में हर हफ्ते जमा होते है।

Monthly SIP

यदि आप Mutual Funds में monthly invest करना चाहते है और आपके Time की कमी है तो आपके टाइम की बचते लिए monthly SIP को बिल्ड किया गया।monthly SIP में आपके पैसे MF में हर महीने जमा होते है।

Kya SIP profitable hai

अब आप ये तो जान गए है की अकोर SIP kya hai? यदि आपके मन में ये सवाल है की क्या kya SIP profitable hai? तो इसका जवाब है हां SIP Profitable hai? लेकिन यदि आप mutual funds में SIP करके पैसा कमाना चाहते है तो आपको सब्र करना होगा क्योंकि mutual fund से रिटर्न बहुत ही ज्यादा लंबे समय के बाद मिलता है।

SIP Kam kaise karti hai

SIP की working ability बहुत ही अमेजिंग है इसे एक example से समझते है मन लीजिए आपकी इनकम ₹30000 है और आप अपनी इनकम में से ₹5000 की SIP अगले 5 महीने के लिए करवाते है और आप जिस MF में SIP करवाते है वो 2% का monthly returns देता है तो पहले महीने आपकी investment ₹5000 की होगी और मंथली रिटर्न्स ₹100 मिला कर ₹5100 होंगे

अब दूसरे महीने आपकी investment ₹10200 होगी और monthly returns ₹204 मिला कर 10404 होगी इसी प्रकार 3 महीने और इसकी प्रकार 4 और 5 महीने में आपकी investment #26,540.604816 हो जाएगी इसका मतलब आपको approx ₹1540 का प्रॉफिट होगा वो भी सिर्फ 5 महीनों में।

आज के इस आर्टिकल में इतना है यदि आपको स्टॉक मार्केट से रिलेटेड कोई भी doubt हो तो जरूर कॉमेंट करे में आपके लिए उससे रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट कर दुगा

धन्यवाद

NSE Kya hai-Stock Exchange के 2 प्रकार जाने

Nifty 50 kya Hai

Volume Indicator-2 Uses Jane

Market Cap Kya Hota hai-3 तरीको से जाने

Technical Analysis Kaise kare -6 तरीके जाने

Sharing Is Caring:

1 thought on “SIP Kya Hai- mutual funds में SIP के 2 फायदे जाने”

Leave a Comment