आप ने कही न कही ये जरूर सुना होगा की की आज उस Company का IPO market में आया है तो आप में से बहुत से लोगों का ये सवाल होगा की आखिर IPO kya hota hai तो आज के इस blog में में आपको बताऊंगा की आखिर IPO kya hota hai। companies अपना IPO market में क्यों लाती है और इससे companies को क्या फायदा होता है।और IPO के market में आने से investors को क्या फायदा होता है।
IPO Kya Hota Hai
IPO का Full Form होता है Initial Public Offering। जब कोई company share market में list या जुड़ना चाहती है तो वह अपना IPO share market में लाती है।जब भी कोई company अपना IPO लाती है तो वह अपने कुछ shares को publicly announce करती है।ताकि रिटेल इन्वेस्टर्स उनके शेयर buy करे कुछ लोग इसे Equity भी बोलते है।
Companies IPO Lati Kyu Hai
यदि कोई कम्पनी अपने business को आगे बड़ाना चाहती है तो उसे funds की जरूरत होती।यदि कोई कम्पनी छोटे मोटे फंड्स की डिमांड करती है तो ये डिमांड बैंक लोन देकर पूरी कर देती है लेकिन जब बात होती है बड़े Funds की तो बैंक इन कंपनीज को लोन नहीं दे पाती है।अब वह कंपनी बैंक की जगह आम नागरिक से पैसे लेती है by IPO।
जब कंपनीज IPO लाती है तो वे directly आम नागरिकों से फंड्स की डिमांड करती है की वे हम से शेयर खरीदे और हमे उन शेयर के जगह पर कुछ पैसे या फंड्स दे।जिन्हे वे अपने Business में use कर सके और grow कर सके।
IPO Me Hota Kya Hai
जब भी कोई कम्पनी अपना IPO रिलीज करती है तो इसका मतलब है की कंपनी अब अपने बिजनेस को बड़ाना चाहती और उसके फंड्स की जरूरत है।अब IPO में company अपने शेयर लिस्टिंग प्राइस को अनाउंस करती है साथ ही वह एक fix period के अंदर IPO को लॉन्च करती है मतलब आप लिमिटेड टाइम में ही IPO के लिए एप्लीकेशन कर सकते है।IPO में कंपनी फंड्स की डिमांड को लिस्ट करती है।
IPO Me Application Kaise Kare
यदि आपको IPO में एप्लीकेशन करना है तो आपको एक डीमेट अकाउंट की आवश्यकता होगी।यदि अपने IPO में एप्लीकेशन कर दिया है तो इसका मतलब ये नही है के अब आपको उस company के शेयर मिल जाएगी।ये भी हो सकता है की आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाय।तो यदि आपको IPO में अपने अप्लिकेट के अप्रूव करवाना है तो आप अपने मम्मी पापा भाई बहन के नाम से भी IPO में एप्लीकेशन कर सकते है
यदि आप अपने ही नाम से बार बार IPO में एप्लीकेशन करते है तो स्टॉक एक्सचेंज आपके डीमेट अकाउंट को परमानेंटली बेन कर सकता है।
Kya IPO Profitable Hai
यदि आपके मन में यें सावल है की क्या IPO profitable है तो इसका जवाब है हां लेकिन कुछ ही condition में पहले आपको ये देखना है की क्या कम्पनी के ऊपर लोन तो नही है यदि किसी कंपनी के ऊपर लोन है तो IPO का सारा फंड्स लोन में चला जाएगा जिससे आपको lose हो सकता है।दूसरा कंपनी पिछले कुछ सालों में lose तो बुक नही कर रही है।
तीसरा और सबसे बड़ी कंडीशन है की उस कंपनी में उसके FII’s और DII’s की इन्वेस्टमेंट कैसी है यदि FII’s और DII’s की इन्वेस्टमेंट धीरे धीरे घटती जा रही तो इसका मतलब है की कंपनी के फंडामेंटल में बहुत ही बड़े चेंज हुआ है जिसे कंपनी lose में जा सकती है।
वैसे ज्यादातर आईपॉक्स प्रॉफिटेबल ही होते है लेकिन कुछ ही IPO’s lose making होते है
मुझे उम्मीद है की इस ब्लॉग को पड़ने के बाद आप मन में ये सवाल नही होगा की IPO kya hota hai।
Dhanybad