Why BGMI ban in India
PUBG के भारत में बैन होने के बाद अब उसका नया वर्जन बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) भी भारत में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और एपल ऐप स्टोर (Apple App Store) से हटा दिया गया है. गुरुवार (28 जुलाई 2022) को बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) Google Play Store और Apple App Store से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया
यह था मुख्य कारण
सरकार ने BGMI को play store और Apple store से हटा दिया क्योंकि सरकार को लगता है BGMI Chinese publisher tencent compuny अभी भी BGMI के डेटा को access करती है जिस कारण भारत सरकार ने data Privacy के चलते BGMI को बैन कर दिया है
यह है YOUTUBERS की राय
BGMI के बैन होने की कुछ दिनो के बाद हमारे कुछ YouTuber का कहना था कि KARFTON की तरफ़ से 15 August को कुछ announcement होगा जिसमें BGMI की unban की तारीख़ से सम्बंधित रहेगी फिर ऐसा कुछ नहीं हुआ कोई भी announcement नहीं आयी एक बार फिर निराश होना पड़ा
BGMI के बैन होने से पलयर्स काफ़ी निराश हुये हैं बहुत से पलयर्स को Esports में खेलने का content creator बनने का सपना भी था
आज BGMI को बैन हुए पूरे तीन महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक KARFTON बालों की तरफ़ से कोई भी ऐसी official statement नहीं आयी है जो हमें दिलासा दे की BGMI भारत मैं वापसी लेगा लेकिन एसा नही हैं की BGMI नही आए गा KARTON की तरफ़ से जब Data security and Privacy को लेकर हमारी भारत सरकार को convince करे कि उनका पूरा सर्वर Tencent के। सर्वर पर नहीं है
आप लोगों से अनुरोध हैं कि BGMI के बैन होने से आप लोग किसी की भी बातों या Announcement मैं ना आए BGMI की उनकी official website, channel ओर Social media के ज़रिए आप को official announcement मिल जाइये गी