आज हम Market Capitalisation के बारे में बात करेंगे।Market Cap Kya Hota hai। यदि आप यह सोचते है की किसी कंपनी के share का प्राइस उसकी marrket में position को Denote करता है तो आप गलत है।यदि आपको ये पता करना है कोन सी कंपनी बड़ी है या कोन सी कंपनी छोटी है तो आपको उस company का Market Capitalisation देखना होगा न की कंपनी का share price।
Market Cap Kya Hota hai
इसे एक example से समझते है कि भारत में MRF Ltd का शेयर प्राइस सबसे ज्यादा 1 लाख 30 हजार के आस–पास है लेकिन MRF Ltd भारत की सबसे बड़ी कंपनी नही है वही Reliance Industries का share price 2 हजार 9 सौ के आस–पास है।और भारत की सबसे बड़ी कंपनी है।इसका पूरा मतलब यह है की किसी कंपनी की stock market में Ranking,share price पर depend नहीं करता है बल्कि market Capitalisation पर Depend करता है।अब आप ये समझ गए होगे की Market Cap Kya Hota hai।
Market Capitalisation की Calculation कैसे होती है।
जब हम किसी कंपनी का Market Capitalisation पता करना चाहते हैं तो हम उस company के Total sahre को उस company के share की current price से multiply कर देते हैं और जो भी final result होता है उसे हम उस कंपनी की Market Capitalisation से Denote करते हैं। Market cap के formule से समझिए की Market Cap Kya Hota hai।
Market capitalisation=Share price × Total share
अब आप market cap kya hai और इसकी calculation कैसे होती है ये जानने लगे है।तो अब आपको ये भी जानना होगा की Market Capitalisation के आधार पर companies को तीन भागों में बाटा गया है।पहला है large cap, दूसरा है Mid cap और तीसरा है Small cap।
Large cap company
Large cap companise में वे companise आती है जिनकी market capitalisation 20,000 crores या 20,000 crores से भी जायदा होती है।large cap companies में जायदा तर बड़े बड़े brand आते है।इन्हे Mega cap companies भी कहते है।
यदि आप एक large cap या Mega cap में invest करना चाहते है तो ये भी जान ले की यदि आप large cap में invest करते हैं तो आपको risk तो कम होता है पर एक large cap company बहुत ही कम रिटर्न्स देती है इसका कारण है company की Growth। एक large cap company पहले है अपनी growth कर चुकी है और अब ये company कम growth करेगी जिसे आपकी investment पर impact पड़ेगा।
Top 10 Large Cap Companies
Companies. Market cap
1.Reliance industries. 1,963,368.46
2.Tata consultancy… 1,437,448.08
3.HDFC Bank. 1,098,322.00
4.ICICI Bank. 759,582.16
5.Bharti Airtel. 689,982.99
6.SBI 664,257.98
7.Infosys. 643,523.12
8.Life Insurance… 570,388.29
9.Hindustan Uni… 526,860.60
10.ITC. 525,918.89
Mid cap company
Mid cap companise में वे companise आती है जिनकी market capitalisation 5,000 crores से 20,000 crores के बीच की होती है।Mid cap companies में बड़े व छोटे दोनो brand आते है।इन्हे Micro Cap companies भी कहते है।
यदि आप एक Mid cap या माइक्रो cap में invest करना चाहते है तो ये भी जान ले की यदि आप Mid cap में invest करते हैं तो Mid cap companies में Risk और Profit 50-50 होता है।Mid cap company एक ऐसे लेवल पर होती है जिसमे या तो वह पूर्णतः डूब जाएगी या फिर वह एक अच्छी growth देगी। इसलिए stock market में beginners को Mid cap companies में invest करना चाहिए।
Top 10 Mid cap companies
Companies. Market cap.
1.Suzlon Energy. 50,812.79
2.SJVN. 48,277.53
3.Bank of Mah… 42,374.94
4.Kalyan Jewe… 39,760.05
5.Mangalore r… 38,812.66
6.The New ind… 38,184.16
7.Indian Rene… 37,265.86
8.Housing & U… 36,644.78
9.IRB Infrastru… 35,823.35
10.Global heal… 34,521.91
Small cap company
Small cap companise में वे companise आती है जिनकी market capitalisation 5,000 crores से भी होती है।Small cap companies में छोटे–छोटे brand आते है।इन्हे Cap companies भी कहते है।
यदि आप एक small cap या माइक्रो cap में invest करना चाहते है तो ये भी जान ले की यदि आप small cap में invest करते हैं तो small cap companies में Risk बहुत ही ज्यादा होता है पर इसमें profit भी बहुत ज्यादा होता है।profit ज्यादा होने के कारण beginners small cap में invest करते है ।लेकिन इसमें risk बहुत ही ज्यादा होता है इसलिए stock market में beginners को small cap companies में invest करना नही चाहिए।
Top 10 Small cap companies
Companies. Market cap.
1.ICICI Bank. 759,582.16
2.Bharti Airtel. 689,982.99
3.HCL Technologies. 732,135.98
4.Adani Enterprises. 349,841.34
5.Oil & Natural Gas. 331,175.85
6.Titan Company. 329,075.70
7.Power Grid coro… 256,464.15
8.Tata Motors DVR. 248,738.31
9.Nestle India. 248,116.20
10.Jio Financial…. 218,965.94
तो अब आप समझ गए होगे की आखिर market cap kya hota hai।
Dhanyawad