New Voter ID Kaise Banaye -घर बैठे मोबाइल से कैसे करें आवेदन

New Voter ID Kaise Banaye -घर बैठे मोबाइल से आवेदन कैसे करें

आने वाले समय में बहुत महत्वपूर्ण चुनाव होने वाले हैं जिनके लिए वोटर आईडी बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। वोटर आईडी न केवल आपकी वोट डालने की पात्रता को सुनिश्चित करता है बल्कि आपकी पहचान का भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसलिए यह पहचान पत्र के रूप में भी जाना जाता है।

यदि आप सर्च करते हैं Voter ID Kaise Banaye तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है। जिन छात्रों की उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो गई है। वह सभी Voter id हेतु पत्र है। और उन्हें अपना मत देना का अधिकार है जिसके लिए Voter ID Kaise Banaye यह जानना आवश्यक है। तो चलिए हम आपको बताते हैं  GHAR BAITHE VOTER ID KAISE BANAYE?

New Voter ID Kaise Banaye?

New Voter ID Kaise Banaye -घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन
New Voter ID Kaise Banaye -घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन

पहले वोटर आईडी बनवाने हेतु दफ्तरों में भटकना होता था। परंतुअब भारत सरकार ने अपना एक नया पोर्टल लांच कर दिया है। जिसकी मदद से आप घर बैठे मोबाइल की मदद सेअपना वोटर आईडी बना सकते हैं। आप चाहे तो वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते हैं। या आप चाहे तो voter id में किसी भी प्रकार का correction भी कर सकते हैं। वह भी मात्र मोबाइल की मदद से आप यह काम मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर कर सकते हैं। तो हम आपको बताते हैं। स्टेप बाय स्टेप VOTER ID KAISE BANAYE :-

Required Documents For New Voter Id Card-

नया वोटर आईडी बनाने के लिए आपकी पात्रता को प्रमाणित करने हेतु दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। सर्वप्रथम हमें कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी यह हम आपको बताते हैं।

New Voter ID Banane के लिए हमें निम्न लिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इनमें से किसी भी दस्तावेज की मदद से आप वोटर आईडी बना सकते हैं।

DocumentType Of Document (Any One)size and Format
नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोपहचान के उद्देश से आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक है। Document size maximum 2MB,. jpg,.jpeg
पते का प्रमाण° पासपोर्ट की प्रतिलिपि
° गैस का बिल
° पानी का बिल
° राशन पत्रिका
° बैंक पासबुक
° आधार कार्ड
° आवेदक या माता-पिता/पति/पत्नी/वयस्क बच्चे में से किसी एक के नाम पर पते के प्रमाण की स्व-सत्यापित प्रति, यदि पहले से ही उसी पते पर निर्वाचक के रूप में नामांकित है (उनमें से किसी एक को संलग्न करें)
Document size maximum 2MB,.jpg,.png,.pdf
उम्र का प्रमाण° 10वीं कक्षा का प्रमाणपत्र
° जन्म प्रमाणपत्र
° पैन कार्ड
° आधार कार्ड
° ड्राइविंग लाइसेंस
° पासपोर्ट की प्रतिलिपि
° किसान कार्ड
Document size maximum 2MB,.jpg,.png,.pdf
पहचान प्रमाण° पैन कार्ड
° ड्राइविंग लाइसेंस
° राशन पत्रिका
° पासपोर्ट की कॉपी
° फोटो सहित बैंक पासबुक
° माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र (SSLC CERTIFICATE)
° छात्र आईडी कार्ड
° आधार कार्ड
Document size maximum 2MB,.jpg,.png,.pdf
Required Documents For New Voter Id

उपर दी गई table में हमने आपको बता दिया है की Voter Id में किन किन महत्वपूर्ण दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है।

Eligibility Of Voter ID Card –

यदि आप वोटर आईडी बनवाना चाहते हैं तो पात्रता के बारे में जानना बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए हम आपको बताते हैं। भारत सरकार द्वारा पात्रता की कौन सी शर्तें हैं। यदि आप पात्रता की शर्तों में परिपूर्ण होते हैं। तो आप वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं। और आप अपना वोटर आईडी कार्ड बना सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया में आगे आपको बताने वाला हूं। की Voter ID kaise Banaye?

Voter id card बनाने के लिए को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा

  • आवेदक के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास स्थायी आवासीय पता होना चाहिए।

How to Apply for Voter ID Online?

वोटर आईडी दो माध्यम से बनवाया जा सकता है।

  • ऑनलाइन माध्यम
  • ऑफलाइन माध्यम

चूकि हम बात कर रहे हैं घर बैठे ONLINE VOTER ID KAISE BANAYE के बारे मे तो हम आपको बताते हैं।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं?

वोटर आईडी के लिए तो ऑनलाइन वोटर आईडी के आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है 

  • सबसे पहले VOTERS’ SERVICE PORTAL की ऑफिशल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर विजिट करें।
New Voter ID Kaise Banaye -घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन
  • पोर्टल पर VISIT करने के बाद राइट कॉर्नर में Log In और Sign Up का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा यदि आप पहले Sign Up कर चुके हैं तो अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें। यदि आपने साइन अप नहीं किया है तो पहले साइन अप कर उसे पुनः लॉगिन करें।
New Voter ID Kaise Banaye -घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन
  • लोगिन करने के बाद आपको एक फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा। यदि आप इंडियन सिटिजन है तो FORM 6 पर क्लिक करें। यदि आप NRI हैं तो FORM 6A पर क्लिक करें।
New Voter ID Kaise Banaye
  • आपके सामने एक FORM ओपन हो जाएगा उसे फॉर्म को सावधानी से FILL कर देना है। और अपने डाक्यूमेंट्स जो रिक्वायर्ड हैं उन्हे अपलोड कर देना है।
  • PRIVIEW AND SUBMIT क्लिक करना है। आपको एक फॉर्म दिखाई देगा उसको आपको जाँच कर लेना है। और सबमिट पर क्लिक करें।
New Voter ID Kaise Banaye
  • और अब आपको एक एप्लीकेशन नंबर शो होगा। आपको डाउनलोड एक्नॉलेजमेंट पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लेना है। यह आपकी ट्रैकिंग आईडी होगी।
How To Register Mobile Number In Voter Id Card.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करते हैं?

अभी आपने जाना ONLINE VOTER ID KAISE BANAYE अब मैं आपको बताता हूं वोटर आईडी बनाने का दूसरा मध्यम ऑफलाइन चलिए जानते हैं OFFLINE VOTER ID KAISE BANAYE?

वोटर आईडी का ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निम्न चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले आप नजदीकी मतदाता केंद्र पर जाएं।
  • मतदाता केंद्र जाकर वहां से वोटर आईडी के आवेदन हेतु फार्म 6 ले लीजिये। FORM 6 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ स्तर अधिकारियों के कार्यालयों में भी निःशुल्क उपलब्ध रहते हैं।
  • दो प्रतियों में FORM 6 भरें। संबंधित दस्तावेजों की प्रतियों के साथ आवेदन संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्‍तुत किया जा सकता है। या उसे डाक से भेजा जा सकता है। या उसे आपके मतदान क्षेत्र के बूथ स्तर के अधिकारी को सौंपा जा सकता है।
  • किसी भी मदद के लिए भारत सरकार की निःशुल्क हेल्प लाइन नंबर 1950 पर कॉल करें।

इस प्रकार आप निम्न चरणों का पालन करके वोटर आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। और आपका Voter id बन जाएगा। आप अगर इस वोटर आईडी जो आपने बनाया है उसकी स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं। या ट्रैक करना चाहते हैं चलिए हम आपको बताते हैं कि आप Voter id status track kaise karen?

How to Track Voter ID Card Status?

अभी मैं आपको बताया कि घर बैठे Voter id kaise banaye? चुकि अब हम वोटर आईडी बनाना सीख चुके हैं। तो अब हम आपको बताते हैं कि हमने जो वोटर आईडी बनाने के लिए आबेदन किया है। उसका एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करें? या एप्लीकेशन के प्रक्रिया कहां तक पहुंची है? इसके बारे में हम आपको बताते हैं। कि आप कैसे जान सकते हैं या आप वोटर आईडी की एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक कैसे कर सकते हैं?

आप निम्न चरणों का पालन कर अपनी वोटर आईडी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं 

  • सबसे पहले VOTERS’ SERVICE PORTAL की ऑफिशल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर विजिट करें।
  • पोर्टल पर VISIT करने के बाद राइट कॉर्नर में Log In का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • लोगिन करने के बाद ट्रेक स्टेटस का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन का रिफरेंस नंबर डालें एवं स्टेट चुने। और सबमिट करें।
New Voter ID Kaise Banaye

इस प्रकार आप अपनी वोटर आईडी की एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

How To Download Voter ID CARD.

यदि आपका वोटर आईडी बन चुका है। तो आप उसे VOTER ID CARD DOWNLOAD भी कर सकते हैं।

⇩⇩ वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए CLICK करें ⇩⇩

Video Tutorial

आप इस वीडियो की मदद से भी Voter Id Kaise Banaye के बारे में जान सकते है और वोटर आई डी बनाना सीख सकते है

वीडियो देखे

FAQ

मैं ऑनलाइन मतदान के लिए पंजीकरण कैसे करूँ?

मतदान के पंजीकरण हेतु आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम में आवेदन कर सकते हैं।
यदि आप भारतीय नागरिक हैं। तब आपको दोनों ही माध्यम में से किसी एक माध्यम मे FORM 6 फिल करना होगा।
यदि आप NRI हैं तब आपको FORM 6A फिल करना होगा।
FORM DOWNLOAD करने हेतु PORTAL पर जाए।
https://voters.eci.gov.in/

मतदाता पंजीकरण हेतु क्या आवश्यकताएँ हैं?

Voter id card बनाने के लिए को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा।
आवेदक के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
आवेदक के पास स्थायी आवासीय पता होना चाहिए।
आवेदक निर्वाचक के रूप में नामांकित होने के लिए अयोग्य नहीं हैं।

मैं व्यक्तिगत रूप से मतदान करने के लिए पंजीकरण कैसे करूँ?

वोटर आईडी का ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निम्न चरणों का पालन करें।
सबसे पहले आप नजदीकी मतदाता केंद्र पर जाएं।
मतदाता केंद्र जाकर वहां से वोटर आईडी के आवेदन हेतु फार्म 6 ले लीजिये। FORM 6 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ स्तर अधिकारियों के कार्यालयों में भी निःशुल्क उपलब्ध रहते हैं।
दो प्रतियों में FORM 6 भरें। संबंधित दस्तावेजों की प्रतियों के साथ आवेदन संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्‍तुत किया जा सकता है। या उसे डाक से भेजा जा सकता है। या उसे आपके मतदान क्षेत्र के बूथ स्तर के अधिकारी को सौंपा जा सकता है।
किसी भी मदद के लिए भारत सरकार की निःशुल्क हेल्प लाइन नंबर 1950 पर कॉल करें।

वोटर आईडी कार्ड की स्थिति कैसे ट्रैक करें

आप निम्न चरणों का पालन कर अपनी वोटर आईडी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं 
सबसे पहले VOTERS’ SERVICE PORTAL की ऑफिशल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर विजिट करें।
पोर्टल पर VISIT करने के बाद राइट कॉर्नर में Log In का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
लोगिन करने के बाद ट्रेक स्टेटस का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें।
एप्लीकेशन का रिफरेंस नंबर डालें एवं स्टेट चुने। और सबमिट करें।
इस प्रकार आप अपनी वोटर आईडी की एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “New Voter ID Kaise Banaye -घर बैठे मोबाइल से कैसे करें आवेदन”

Leave a Comment