आप में से बहुत लोगो ने कही न कही NSE या BSE के बारे में सुना ही होगा।भारतीय स्टॉक मार्केट को दो भागों में विभाजित किया गया है।NSE और BSE।और बहुत से लोगो के मन में ये सवाल भी होगा की NSE kya hai या BSE kya hai।आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की NSE Kya hai और BSE kya hai। देखिए किसी company के share limited होते है जब कोई share holder अपने शेयर को बेचता है तब ही कोई और उस शेयर को खरीद पता है यदि share holder शेयर को बेचेगा नही तो कोई भी व्यक्ति शेयर को खरीद नही पाएगा।
ये तो बात हो गई शेयर को खरीदने या बेचने की।अब बात करते हैं stock exchange की।Stock exchange वह जगह है जहां पर कोई शेयर होल्डर अपने sahre को बेचता है और कोई और व्यक्ति उस शेयर को खरीदता है।भारत में ऐसे दो स्टॉक एक्सचेंज है जो की Mumbai में स्थित है।पहला है NSE और दूसरा है BSE।
NSE Kya hai
NSE का फुल फॉर्म National Stock Exchange है ये भारत में सन् 1992 मे स्थापित हुआ।NSE पूरे वर्ल्ड में 15 वे नंबर पर आता है।NSE में 2100 से ज्यादा कंपनी Listed है।NSE की Capitalization 1.47 Trillion Dollar ki haiअब आप सोच रहे होगे की कोई comapny Stock Market में लिस्ट कैसे होती है।स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के लिए companies IPO लाती है जिससे आम लोग उस कंपनी के शेयर खरीदते है ये तो बात हो गई IPO की।अब बात करते है की NSE kya hai और ये क्या करता है।
NSE भारत का सबसे बड़ा Stock exchange हैं।stock exchange के बारे में तो आप जानते ही है Stock exchange में शेयर के ओनर आपस में शेयर को exchange करते है।लेकिन आप Direct किसी शेयर को NSE से exchange नही कर सकते।Share को exchange करने के लिए आपको Brokers की हेल्प लेनी पड़ती है।ये brokers आपकी requet जिसमे अपने share को खरीदने या बेचने की रिक्वेस्ट कर रहे है NSE तक पहुंचते हैं और अप्रूवल के बाद आप उस शेयर को होल्ड करने लगते है।
ये सब काम इंटरनेट के आने के पहले काफी समय लेता था। पर internet के आने के बाद ये काम चुटकियों में होने लगा है।यदि आप trding करते है तो आपको NSE में लिस्टेड स्टॉक में ट्रेड लेना चाहिए क्योंकि NSE में बहुत सारे Active Buyers और एस होते है जो की ट्रेडिंग में बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है।
BSE kya hai
BSE का फुल फॉर्म Bombay Stock Exchange है ये भारत में सन् 1875 मे स्थापित हुआ।BSE में 4700 से ज्यादा कंपनी Listed है।NSE भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है पर BSE भारत का सबसे पुराना stock exchange है।BSE की Capitalization 3.1 Trillion dollars की है। BSE पूरे वर्ल्ड में 10 वे नंबर पर आता है।
भारत का पहला Stock exchange होने के कारण BSE का एक अलग ही दर्जा है भले ही NSE भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है लेकिन BSE का एक अलग ही लेवल है इसमें NSE से ज्यादा कंपनी है जो की अपने आप में ही एक empire है।यदि आप trading करते है तो आपके लिए बेस्ट option NSE है लेकीन यदि आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो BSE आपके लिए best option है। क्योंकि BSE में ज्यादा कंपनीज होने के कारण investment के लिए अच्छे options है।तो इसका पूरा सार यह है की यदि आप trading करना चाहते हैं तो NSE में कीजिए और यदि आप Investment करना चाहते है तो BSE में कीजिए।
तो मुझे आशा है की आपको NSE और BSE के बार मै अब कोई डाउट नही होगा।
धन्यवाद।
3 thoughts on “NSE Kya hai-Stock Exchange के 2 प्रकार जाने”